सेवा बस्ती में सेवा भारती ने मनाया जन्माष्टमी पर्व

Update: 2025-08-19 12:48 GMT

 शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-सेवा भारती द्वारा बाल संस्कार केंद्र कोली बस्ती उदयभान गेट व तहनाल गेट पर जन्माष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल संस्कार केन्द्र प्रकल्प शिक्षिका चंद्रकला कोली ने बताया कोली बस्ती स्थित माताजी के मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की झांकियां का प्रदर्शन किया गया।जिसमें कारागृह में भगवान कृष्ण का जन्म, श्रीनाथजी की झांकी, खाटू श्याम जी की झांकी, लड्डू गोपाल की झांकी, भक्तिमई मीराबाई की झांकी, सांदीपनि आश्रम की झांकी व द्वारिका में सुदामा और कृष्ण की झांकी ने सभी को आकर्षित किया।बस्ती के लोग झांकियां देखने के लिए देर रात तक उमड़ पड़े।जिला प्रचार मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रहलाद राय सनाढ्य ने श्री कृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पर्यावरण प्रान्त टोली जन संवाद प्रमुख परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने भजन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खटीक समाज के अध्यक्ष नवीन चांवला ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सत्यनारायण धाकड़ ने किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में संस्कार केंद्र के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रतियोगिता में और भी झांकियां में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को सेवा भारती की तरफ से पारितोषिक दिया गया।

Tags:    

Similar News