शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 121 वे दिन भी अनवरत जारी

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर गोपालपुरा बास्टा के ग्रामीण किसान केसरी संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से अलगोजा ढोलक की थाप पर देशभक्ति एवं शाहपुरा जिले की बहाली के पारम्परिक संस्कृति में स्थानीय भाषा मे गीत गाते बजाते नाचते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी करअलगोजा ढोलक मजीरे आदि वाद्य यंत्र बजाकर अनूठा प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया बताया किगोपालपुरा बास्टा के ग्रामीण बजरंग कुमावत लाल कुमावत हीरा कुमावत पोखर कुमावत नाथू कुमावत घीसू कुमावत भैरू बेरवा रामदेव बेरवा गंगाराम कुमावत सीताराम कुमावत मोहन बेरवा लक्ष्मण लाल गोपाल लाल रामचंद्र कैलाश भील पोलू कुमावत छोटू गुर्जर धनराज कुमावत ओम प्रकाश कुमावत रामकिशन कुमावत रामबक्स कुमावत देवीलाल कुमावत कुमावत कुमावत रामेश्वर कुमावत मोहन बेरवा सहित कई ग्रामीण क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। धरने को जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया गोपालपुरा बास्टा के ग्रामीण रामेश्वर कुमावत किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा सदस्य उदयलाल बेरवा अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदयलाल बेरवा सत्यनारायण पाठक राजेंद्र बोहरा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, रामस्वरूप टेपन शहाबुद्दीन पठान ,धनराज जीनगर दुर्गा लाल जोशी मदनलाल कंडारा रामप्रसाद सेन विनीत बुनकर सुरेशचंद्र घूसर ,अभिभाषाक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्रप्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा भगवानलाल मीणा दीपक मीणा विक्रम गुर्जर ताज मोहम्मद सहित कई सदस्य मौजूद रहे। 2 मई को ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा के किसान क्रमिक अनशन धरने पर बैठेगे।