शाहपुरा(किशन वैष्णव) जिला स्तरीय जूनियर, सीनियर और मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शाहपुरा के दी बॉलर्स जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। शाहपुरा की ओर से भाग ले रहे तीनों प्रतियोगियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।टीम कोच अंकित कसेरा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में विनोद जोशी और एडवोकेट दीपक पारीक ने अपनी-अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, सीनियर वर्ग में कार्तिकेय दाधीच ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, मास्टर वर्ग में विनोद जोशी को "स्ट्रॉंग मेन" का खिताब भी दिया गया।भीलवाड़ा जिला पावरलिफ्टिंग संगठन के सचिव महेंद्र प्रताप ने बताया कि शाहपुरा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर न केवल जिले बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने यह उपलब्धि दिलाई है, जो खेलों को प्रोत्साहन देने में एक नई मिसाल है।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विनोद जोशी को राष्ट्रीय स्तर पर और एडवोकेट दीपक पारीक को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया।
दी बॉलर्स जिम के निर्देशक सुनील कसेरा ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। अब यह खिलाड़ी कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। शाहपुरा और पूरे जिले को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।