आवारा कुत्तों के आतंक से दहला शाहपुरा, कर्मचारियों के निलंबन पर भड़के संगठन और आमजन
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-शाहपुरा शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।गली-मोहल्लो और चौराहे पर झुंड बनाकर कुत्ते लोगो पर हमला कर रहे है।हालात इतने गंभीर है तीन दिन के अंदर 26 डॉग बाइट के मामले सामने आए है।लोगो का घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है।इस समस्या को काबू में करने के लिए नगर पालिका ने एक अभियान चलाया आवारा कुत्तों को पकड़ने का,लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे कुत्ते के साथ ज्यादती होने का आरोप लगाया गया।वीडियो वायरल होते ही नगर पालिका आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कार्यवाही करते हुए छः कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।हालांकि वीडियो डालने वाले व्यक्ति ने बाद में माफी मांग ली और वीडियो को हटा दिया।इसके बावजूद कर्मचारियों के निलंबन के बाद कुत्ते पकड़ने का अभियान पूरी तरह से बंद हो गयाकर्मचारियों के हटाये जाने से शहरवासियो में आक्रोश फैल गया।गो रक्षा समिति के सदस्यों और अखिल भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन देकर सभी कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की।संगठनों का कहना है कि नगर में कुत्तों का आतंक रोकने के लिए कर्मचारियों की अहम भूमिका है।उधर रेबीज क्लिनिक इंचार्ज डॉ. अभय धाकड़ ने बताया कि क्लिनिक 24 घण्टे चालू है और पीड़ित को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।