पांच नदियों के जल से किया जाएगा शस्त्र धारा अभिषेक

By :  vijay
Update: 2025-07-27 10:12 GMT
  • whatsapp icon

बड़लियास (रोशन वैष्णव)पांच नदियों के जल से किया जाएगा शस्त्र धारा अभिषेक ||धर्म नगरी फलोदी में प्रथम बार पांच नदियों के जल से कावड़ यात्रा भरकर ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शस्त्र धारा अभिषेक किया जाएगा ग्राम वासी दीपक पांडे ने बताया कि 4 अगस्त सोमवार को दिन में 3:15 बजे बस्सी चौराहे से जल भरकर कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण कर शस्त्र धारा अभिषेक किया जाएगा

भगवान भोलेनाथ की अनुपम कृपा से समस्त ग्राम वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति एवं आरोग्यता का वास हो।

Tags:    

Similar News