शाहपुरा में नहर की टूटती दीवार से वार्डवासियों में भय, प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग
शाहपुरा। शाहपुरा वार्ड नंबर 13, इंद्रा कॉलोनी के वार्डवासी पिछले 2 से 3 वर्षों से नहर की टूटती दीवार के कारण परेशान हैं। वार्डवासियों ने बताया कि यदि इसकी मरम्मत नहीं की गई तो नहर का पानी मोहल्ले के घरों में प्रवेश कर सकता है।
वार्डवासियों ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो वे नगर पालिका में धरने पर बैठेंगे।
नहर की दीवार टूटने के कारण साँप भी निकलकर घरों में आ रहे हैं, जिससे छोटे बच्चों को खतरा है। पहले भी इस वार्ड में एक बच्चे की मौत हो चुकी है। वार्डवासियों ने स्पष्ट किया कि यदि इस बार कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
पार्षद राजेश सोलंकी ने मौके पर जाकर प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया और बताया कि नहर की दीवार टूटने के कारण पानी बाहर आ रहा है और यदि मरम्मत नहीं होती है तो रात भर मोहल्ले में पानी भर सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर नहर की मरम्मत कराने की मांग की।