कलक्टर ने गुलाबपुरा में जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने शनिवार को उपखंड कार्यालय गुलाबपुरा के सभागार भवन में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान कुल 38 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें पानी, बिजली, सड़क, अतिक्रमण तथा नगर पालिका से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं।
जनसुनवाई के दौरान आमजन ने पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्याओं, बिजली आपूर्ति में हो रही बाधाओं तथा सार्वजनिक मार्गों एवं पंचायत भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में शिकायतें दर्ज कराईं। कई परिवादियों ने नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, सड़कों की स्थिति तथा कचरा निस्तारण जैसी समस्याएं भी उठाईं।
जिला कलेक्टर श्री संधू ने सभी परिवादों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत पर शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण भी किया:
जिला कलेक्टर श्री संधू ने उपखंड कार्यालय गुलाबपुरा का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यालय की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएं। आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा श्री रोहित चौहान, तहसीलदार रणवीर सिंह, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।