गेहूं में इल्लियां व चावल में कीड़े ,जर्जर घोषित भवन में भी विद्यार्थी की मौजूदगी की जांच करेगी कमेटी
भीलवाड़ा हलचल कोटड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोपुरिया में मिड डे मील में मिलावट और लापरवाही की हकीकत अब साफ होती जा रही है। ग्रामीणों की बार-बार की शिकायतों को नजरअंदाज करने के बाद जब हालात बिगड़ने लगे तो कोटड़ी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक और सवाईपुर की प्रधानाचार्य प्रतिष्ठा ठाकुर ने गुरुवार को स्कूल का निरीक्षण किया। लेकिन निरीक्षण में जो सामने आया, उसने पूरे व्यवस्था की पोल खोल दी।
स्कूल परिसर कचरे और धूल में डूबा मिला। कई कमरों में मकड़ियों के जाले लटक रहे थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जर्जर घोषित भवन में अभी भी बच्चे पढ़ने जा रहे थे, जिससे उनकी जान लगातार खतरे में थी। मिड डे मील की हालत इससे भी बदतर निकली। गेहूं के भंडारण कक्ष में बदबू, नमी और गंदगी फैली थी। गेहूं में इल्लियां रेंगती मिलीं, चावल में कीड़े थे और खराब पड़ा गेहूं आटे में बदल चुका था। किचन शेड में बच्चों को परोसी जाने वाली थालियां तक गंदगी से भरी पाई गईं।लापरवाही की यह परत खुलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। समिति में राउमावि सातोला का खेड़ा के प्रधानाचार्य अमित पुरोहित और आमां स्कूल के प्रधानाचार्य भागचंद सोमाणी को शामिल किया गया है। समिति को सात दिन के भीतर पूरी हकीकत उजागर कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।