अवैध बजरी परिवहन करने पर तीन ट्रेक्टर-ट्रोली जप्त किये

शक्करगढ़ | शक्करगढ़ थाना पुलिस ने अवेध बजरी परिवहन पर कार्यवाही करते हुए तीन बजरी भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त किए थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया की पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशानुसार एवं नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी जहाजपुर के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन /परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया जाकर थाना सर्कल के ग्राम भरणी, जोजर, व शक्करगढ से तीन ट्रेक्टर 1 महिन्द्रा 475 DI चैचिस नम्बर MBNAAAJGLNJD11130 व इंजन नम्बर RND2KLA0340,2-ट्रेक्टर स्वराज 735 FE बरंग नीला चैचिस नम्बर MBNAK49ADMTH38353 व इंजन नम्बर CJ1353/SDH14534 एवं 3 महिन्द्रा 475 DI बरंग लाल चैचिस नम्बर MBNAAAJBUMJK01478 व इंजन नम्बर RMK2KLA0182 को अवैध बजरी परिवहन करते हुये पकडा गया। उक्त तीनो ट्रेक्टर व अवैध बजरी भरी ट्रोली को जप्त किया गया एवं अज्ञात चालकों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 82/2025 83/2025 व 84/2025 धारा 303 (2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया जाकर माइनिंग विभाग को सूचित किया गया। दर्ज प्रकरणों में अनुसंधान जारी है। अवैध बजरी खनन / परिवहन पर पुलिस थाना शक्करगढ द्वारा आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।