शाहपुरा के वेदांत ने जीता गोल्ड मेडल

Update: 2025-08-26 14:09 GMT


शाहपुरा (राजेन्द्र खटीक)। शाहपुरा के युवा खिलाड़ी वेदांत व्यास ने 44वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (बालक वर्ग, 17 वर्ष) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता बिहार के बोध गया में आयोजित की गई थी।

राजस्थान की टीम ने फाइनल में पंजाब को 21-18, 21-17 से पराजित कर इतिहास रचा। राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष दयानंद उपाध्याय, महासचिव ओ.पी. माचरा, संरक्षक शिवराज सिंह शक्तावत और अन्य पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। जिला शूटिंग बॉल संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और सचिव परमवीर सिंह बल्ला ने बताया कि राजस्थान बालक वर्ग टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच और सेट नहीं हारा।

यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के प्रशिक्षक दिनेश पाल धाभाई ने बताया कि वेदांत का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के कारण राजस्थान टीम में हुआ। पूर्व में भी क्लब की खिलाड़ी सिया खान ने गोल्ड और दर्शिका लखारा ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया था।

Tags:    

Similar News