बेसाख मे बदला मौसम का मिजाज तेज आंधी के साथ बारिस

Update: 2025-05-05 05:14 GMT
बेसाख मे बदला मौसम का मिजाज तेज आंधी के साथ बारिस
  • whatsapp icon

 



खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी_ सोमवार की सुबह सूर्य की पहली किरण के संग बादलो ने दस्तक देनी शुरू कर दी धीरे धीरे तेज ठंडी हवा ने मानो सर्द ऋतू का अहसास करवा दिया वही 8 बजे लगभग तेज हवा के साथ आंधी ने धूम मचाना शुरू कर दिया, साथ ही उमड़ गुमड़ कर आये काले बादलो ने मुशला धार बारिस शुरू की वही चारो तरफ अंधेरा छा गया ,, तेज हवा और इंद्र देव का कहर इस प्रकार लग रहा जैसे प्रकृति कोई रुप दिखाना चाहती हो, ऐसे मौसम के बदलाव से लोगो का कहना है की जिस प्रकार इंसान अपनी मनमानी कर रहा है उसी प्रकार प्रकृति भी अपना रंग बताएगी ज़ब आखिरी मे ज़ब रंग बताएगी तब इसी प्रकार विनाश का जन्म होगा और इस धरती से पाप का अंत होगा,, और बताया की इस प्रकार अचानक मौसम का बदलना पशु पक्षीयो के लिए घातक है जो उनके जीवन पर बुरा असर पड़ेगा, हर तरफ जीव जंन्तु खान पान पर भी बुरा असर आएगा लगभग तेज हवा और तेज बारिस से कई जगह नुकसान होने की संभावना बनी हुई है

Similar News