अहिंसा परमो धर्म ' को विश्व स्तर पर अपनाने की कामना की

By :  vijay
Update: 2025-05-08 13:25 GMT
अहिंसा परमो धर्म  को विश्व स्तर पर अपनाने की कामना की
  • whatsapp icon

शाहपुरा -देव कृष्ण राज पाराशर। गुरुवार को शाहपुरा के दिगंबर जैन कलाभाटा मंदिर में जैन समाज ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ' ऑपरेशन सिंदूर' की पूर्ण सफलता और बिना किसी जनहानि के शांतिपूर्ण समापन के लिए विशेष शांति धारा का आयोजन किया। इस अवसर पर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ से प्रार्थना की कि यह ऑपरेशन शांति और अहिंसा के मार्ग पर सफल हो। साथ ही उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत ' अहिंसा परमो धर्म ' को विश्व स्तर पर अपनाने की कामना की ताकि वैश्विक शांति और सौहार्द स्थापित हो।

सुबह आयोजित इस विशेष पूजा-अर्चना में जैन समाज के मानमल गदिया, नरेंद्र जैन, मानमल पाटनी, अभिषेक जैन, नवीन जैन, टीनू गदिया, राजा बाबू, अंकुर पहाड़िया, हेमू गादिया, निर्मला देवी, कल्पना, कुंती, कुसुम, अनीता गदिया, सूरज मोदी सहित कई श्रावक, श्राविकाओ ने मंदिर परिसर में भगवान आदिनाथ का अभिषेक और शांति धारा की गई, जिसमें सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार के साथ शांति और अहिंसा का संदेश प्रसारित किया गया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने भारतीय सेना के अदम साहस और समर्पण की सराहना की ।

Tags:    

Similar News