अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक जयपुर में संपन्न

Update: 2026-01-20 17:57 GMT

भीलवाड़ा (( KK Bhandari )) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी बैठक जयपुर में जनपथ पर यूथ हॉस्टल में संपन्न हुई।

बैठक में घटक संगठनों के पदाधिकारी व महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्षों एवं महामंत्री ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत ने की। विशेष अतिथि प्रदेश संरक्षक गजेंद्र सिंह राठौड़ रहे ।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चंपावत ने सभी विभागों के संगठनों के मांग पत्र लेकर खास मांगों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर कर्मचारी हितार्थ कार्य करना है प्रदेश के दूर दराज में नियुक्त कार्मिक के पीड़ा हमारी पीड़ा है हम राज्य हित में सरकार के योजनाओं को मेहनत व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हैं इसलिए सरकार को कर्मचारी हितों ध्यान रखना जरूरी है।इसके लिए हम सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहेंगे।

सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे, संगठन सदैव हर पीड़ित कर्मचारियों की आवाज बना है तथा संगठन ने सदैव कार्मिकों की बात सरकार तक पहुंचने में एक सेतु का काम किया है, संगठन सदैव पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ कर्मचारियों की मांगों को सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाने के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्राप्त सुझावों व मांगों के आधार पर 12 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है जिसे सरकार को सौंपा जाएगा।

प्रदेश महामंत्री जागेश्वर शर्मा ने कहा कि राष्ट्र हित में करेंगे काम, और काम का लेंगे पूरा दाम ।उन्होंने संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।

भीलवाड़ा से जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर, जिला मंत्री उदय लाल बलाई, संगठन के प्रदेश मंत्री सीपी जोशी, प्रबोधक संघ के किशन सिंह राठौर, गजराज सिंह राठौड़, सुरेश चंद्र रेगर एवं महासंघ के अधिकांश पदाधिकारियो ने बैठक में भाग लिया ।

Similar News