बनेड़ा के साथ ही नए स्थापित केंद्र पर भी सेवा कार्य कर रहा है अपना संस्थान

Update: 2026-01-25 14:00 GMT


बनेड़ा (( KK Bhandari ))

अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान का साप्ताहिक सेवा श्रम का कार्य निरंतर किया जा रहा है जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि इस रविवार को 302 वा सप्ताह हो गया । सुल्तानगढ़ में नया केंद्र स्थापित किया गया। साप्ताहिक सेवा श्रम का कार्य बनेड़ा बरण रोड पर 25 जनवरी 2026 को हीरालाल, हेमराज खोईवाल के खेत के बाहर स्थित पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई की गई । उसके बाद नए स्थापित केंद्र सुल्तानगढ़ में सुबह ही 8:15 से 9:15 बजे तक सोलह ढाना की बावड़ी पर स्थित पो की सफाई की गई ।

पहले पो को खाली कर कचरा मालवा हटाकर काई को खुरच कर एसिड से साफ कर धोकर कल्ली की पुताई की गई ।

इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, अभय सिंह शेखावत, सोहन लाल बैरवा, नंदकिशोर माली, शांतिलाल धावा, लादू लाल खोईवाल, देवीलाल माली (उप सरपंच), प्रभाकर पाटोदिया , बालकृष्ण सोढ़ानी, सरदार सिंह कानावत, सुंदर सिंह चौहान, भेरूलाल खटीक, अमर सिंह पवार, धन्ना लाल गुर्जर, जमनालाल नायक, हीरालाल गुर्जर, श्यामलाल खोईवाल, हीरालाल खोईवाल, सत्यनारायण खोईवाल, सीताराम नायक, हीरालाल प्रजापत, देवराज दरोगा, महेंद्र सिंह नायक, सुरेश गुर्जर, वासुदेव दमामी, ओमप्रकाश दमामी, दीपक बैरागी, मोनू कुमार पारीक, प्रणव पारीक, प्रवीण वैष्णव, कन्हैया लाल नायक, रामकरण कुम्हार, विष्णु दमामी, हरिशंकर जांगिड़, दिनेश कुमार गुर्जर, दिनेश पारीक आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा । इस रविवार को 302 सप्ताह हो गये है। यह कार्य हर मौसम में चलता रहेगा ।

Similar News