बनेड़ा (ओपी शर्मा) - श्री गौ भक्त वीर तेजाजी महाराज के मैले के अवसर पर शुक्रवार को राक्षी गांव में मशक बेंड के साथ ध्वज की शौभायात्रा निकालने के पश्चात चारभुजा मंदिर चौक में ध्वज स्थापित किया।
राक्षी गांव में शुक्रवार को सायं लोक देवता तेजाजी महाराज के स्थान से जयकारों के साथ ध्वज की शौभायात्रा शुरू हुई। जो कि गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए। चारभुजा मंदिर पहुंची। जहाँ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद ध्वज स्थापित किया गया है। वहीं मेले के अवसर पर 13 से 15 सितंबर तक रात्रि आठ बजे से तेजाजी चौक में मारवाड़ी खेल ( नाटक) का लोक कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। 16 सितंबर को तेजाजी महाराज के स्थानक पर एक दिवसीय मेला आयोजित होगा। वहीं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।