बनेड़ा |बनेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया खुर्द में आज सामाजिक सहयोग का प्रेरक उदाहरण देखने को मिला। विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका बरखा पुरोहित ने स्वयं के स्तर पर आगे आते हुए कुल एक सौ तीस विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित कीं। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि इस प्रकार की पहल न केवल विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाती है, बल्कि विद्यालयी वातावरण को सकारात्मक दिशा देती है। इस अवसर पर व्याख्याता ओम प्रकाश गुर्जर, महेश कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, ईश्वर लाल माली, चंद्रकांता पारीक, अंतिमबाला उपाध्याय, नंदिता भंडारी, जीवराज जाट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने बरखा पुरोहित के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।