बनेड़ा में 1 फरवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

Update: 2026-01-31 07:55 GMT

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। कस्बे में 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश माली ने बताया कि सम्मेलन की पूर्व तैयारियों के तहत शनिवार को सभा स्थल स्थित भोजनशाला में सर्व समाज की उपस्थिति में भट्टी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणपति स्थापना के साथ विधि विधान से भट्टी पूजन संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

संयोजक गिरीश पाटोदिया ने बताया कि 1 फरवरी को सुबह 10.15 बजे पुराने बस स्टैंड स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। यह शोभायात्रा मुख्य बाजारों से होते हुए पुलिस थाने के पास स्थित मैदान में पहुंचेगी, जहां संत महात्माओं एवं वक्ताओं का उद्बोधन होगा तथा इसके पश्चात सामूहिक भोजन का आयोजन किया जाएगा।

सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता टोली द्वारा कस्बे के सभी मोहल्लों में घर-घर संपर्क कर प्रचार किया जा रहा है। वहीं बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया भी गांव-गांव जनजागरण अभियान चला रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सकल हिंदू समाज को एकजुट कर सामाजिक समरसता का संदेश देना है। मुख्य बाजारों व चौराहों को झंडियों व बैनरों से सजाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News