राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में एनएसएस विशेष शिविर के पाँचवें दिन विविध गतिविधियाँ संपन्न

Update: 2026-01-28 08:41 GMT

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन सामाजिक, बौद्धिक एवं जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ (इकाई बनेड़ा) के सहयोग से कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा से पधारे अतुल कुमार जोशी ने स्वयंसेवकों को नागरिक कर्तव्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के सचिव सुबोध कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बौद्धिक सत्र के दूसरे भाग में हार्टफुलनेस संस्था की पूर्व प्राचार्य डॉ. अनु कपूर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक शांति, एकाग्रता और आत्मविकास का महत्व बताते हुए ध्यान क्रिया का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि ध्यान के माध्यम से युवा तनाव को नियंत्रित कर अपने लक्ष्य की ओर प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकते हैं।

शिविर के क्षेत्र कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने मानपुरा ग्राम में जन-जागरूकता अभियान चलाया। टोलियों में विभक्त होकर विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों के लिए आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने तात्कालिक विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति क्षमता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। सत्र के अंत में उन्होंने शिविर के छठे दिन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदेमातरम गान के साथ देशभक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News