बनेड़ा–रायला थाना अधिकारियों का पारस्परिक तबादला, वर्मा और धायल ने संभाला कार्यभार
बनेड़ा (( KK Bhandari )) पुलिस विभाग द्वारा जिले में किए गए फेरबदल के तहत बनेड़ा और रायला दोनों थानों में अधिकारियों का अदला-बदली किया गया है।
बनेड़ा थाना अधिकारी रहे सीआई मूलचंद वर्मा का तबादला रायला थाना किया गया है, जबकि रायला थाना प्रभारी बछराज धायल को बनेड़ा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने थानों में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
तबादले के चलते दोनों क्षेत्रों में पुलिसिंग को लेकर नई रणनीति और बेहतर व्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नए अधिकारियों के आने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी ।
नए बनेड़ा थाना अधिकारी धायल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रवैया अपनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की।
उधर रायला में पदभार संभालने वाले वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में पारदर्शी और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
दोनों स्थानों पर तबादले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्र वासियों में भी हलचल रही और नए अधिकारियों का स्वागत किया।
