बामनिया में वीर तेजाजी प्रीमियर लीग सीजन 5 का आगाज

Update: 2025-12-07 17:25 GMT

बनेड़ा। बामनिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता वीर तेजाजी प्रीमियर लीग सीजन 5 का शुभारंभ रविवार शाम धूमधाम से हुआ। ईडन गार्डन सीनियर स्कूल मैदान में हुए उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच भैरू सिंह राणावत ने की, जबकि युवा समाजसेवी शरद सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।

उद्घाटन समारोह में बनेड़ा पूर्व सरपंच रतन सिंह पंवार, सचिव संघ अध्यक्ष गिरधर सिंह राणावत, समाजसेवी नरेंद्र सिंह लाम्बा, कन्हैया लाल वैष्णव, अविनाश शर्मा, देवेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

इस बार प्रतियोगिता में बामनिया क्षेत्र की 6 टीमें खिताब के लिए मैदान में हैं। इन टीमों में बामनिया रॉयल्स के कप्तान दीपेंद्र सिंह, बामनिया इंडियंस के दीपक पारिक, सुपर किंग्स के अविनाश शर्मा, बामनिया किंग्स के प्रहलाद सुथार, सनराइजर्स बामनिया के कन्हैयालाल वैष्णव और रॉयल चैलेंजर्स के रामदयाल बैरवा शामिल हैं।

पहले दिन का मुकाबला किंग्स इलेवन बामणिया और सनराइजर्स बामनिया के बीच खेला गया। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।

प्रतियोगिता में समाजसेवी नरेंद्र सिंह कानावत लाम्बा ने 1 लाख रुपये की सर्वोच्च सहयोग राशि दी। इसके अलावा श्री जी ग्रीन विला ने 21000 रुपये, न्यू कमल ब्रिक्स ने 11000 रुपये, राधे डीजे बामनिया ने 11000 रुपये और श्री राधे केटर्स ने 2100 रुपये का सहयोग दिया।मंच संचालन कवि मुकेश चेचानी ने किया। प्रतियोगिता 14 दिसंबर तक चलेगी।


Tags:    

Similar News