बनेड़ा (हेमराज तेली) क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने सामाजिक अंकेक्षण के सर्वे कार्य से उन्हें मुक्त रखने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी कांत व्यास को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है। BLO ने स्पष्ट किया है कि वे वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यक्रम स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के महत्वपूर्ण कार्य में पूरी तरह से संलग्न हैं। यह कार्य राष्ट्रीय महत्व का है और इसमें सभी BLO अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ज्ञापन में BLO ने कहा कि उनका पूरा ध्यान इस समय SIR के कार्य को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर केंद्रित है। ऐसे में, सामाजिक अंकेक्षण जैसे अतिरिक्त सर्वे कार्य का बोझ उन पर डालना न केवल उन्हें अत्यधिक तनाव देगा, बल्कि SIR जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम के कार्य की गुणवत्ता को भी प्रभावित करेगा। BLO ने उपखंड अधिकारी से पुरजोर अनुरोध किया है कि उन्हें सामाजिक अंकेक्षण के सर्वे कार्य से तत्काल मुक्त किया जाए और इस कार्य के लिए अन्य सरकारी कार्मिकों को लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया और उन्हें जबरन इस सर्वे कार्य में लगाया गया, तो इसका सख्त विरोध किया जाएगा। विरोध स्वरूप सभी जिलों में मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त BLO ने सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित किसी भी ऑनलाइन प्रशिक्षण का बहिष्कार करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पहले ही SIR का काम अत्यधिक है और वे दूसरे सर्वे में शामिल नहीं हो सकतें।