हरियाणा के लिए विनेश एक चैंपियन: फोगाट को सभी सम्मान दिए जाएंगे: सैनी

By :  vijay
Update: 2024-08-08 07:14 GMT

नयी दिल्ली,   हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा के लिए महिला पहलवान विनेशफोगाटफोगाटएक चैंपियन है और राज्य सरकार उन्हें ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सभी सम्मान, सुविधा और पुरस्कार देगी।

ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने के बाद वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई की गई विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती से संन्यास लिए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद श्री सैनी ने यह ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।

हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा । हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेताकोकोकोजो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी ।

Similar News