आईपीएल 2025: रिटायरमेंट पर धोनी का बड़ा बयान, कहा- व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी…

Update: 2025-03-23 11:29 GMT

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मुकाबले से पहले धोनी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले, जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं जब तक चाहूँ, CSK के लिए खेल सकता हूँ. यह मेरी फ्रैंचाइजी है… अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूँ, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे.” उनके इस बयान ने उनके फैंस को राहत दी और यह साफ कर दिया कि फिलहाल वे संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं.

 

धोनी के पास इस सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. उन्हें आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत है. वे अभी 4669 बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, उनसे ऊपर 4687 रन के साथ सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं. हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं यानी नंबर 7 या 8 पर. लेकिन धोनी का असर सिर्फ उनकी बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहता, उनकी उपस्थिति से CSK के ड्रेसिंग रूम का आत्मविश्वास बढ़ता है.

Tags:    

Similar News