मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का किया सम्मान

Update: 2025-03-23 16:54 GMT

 भीलवाड़ा ।कावाखेड़ा बास्केटबॉल ग्राउंड की खिलाड़ियों ने आल इंडिया बास्केट बॉल प्रतियोगिता जो कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित हुई।ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना सराहनीय प्रदर्शन करते हुए।करिश्मा मीणा जिसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल एवं I T M यूनिवर्सिटी ग्वालियर की तरफ से खेलते हुए मनप्रीत कौर, वर्षा रानी ,अर्चना जागरवाल व चंचल शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । जिनका

कावाखेड़ा बास्केटबॉल ग्राउंड पहुंचने पर शाम 7बजे सभी खिलाड़ियों का सम्मान ओर स्वागत किया गया व सम्मान में वॉर्ड 28के पार्षद मंजू  पोखरना एवं वॉर्ड 25 के पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया कोच विजय बाबेल, , व बास्केटबॉल ग्राउंड के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News