CSK vs KKR: टॉस हार गए धोनी, कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। केकेआर ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। सीएसके ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। गायकवाड़ की जगह त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज को मौका मिला है।
चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीच सीजन एक बार फिर नेतृत्व करने का मौका मिला है। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण पूरे सीजन बाहर हो गए हैं और ऐसे में धोनी को दोबारा चेन्नई का कप्तान बनाया गया है। इस सीजन धोनी आज पहली बार कप्तानी करेंगे और उनके सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स।
कोलकाता को अपने पिछले मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं है और ऐसे में कोलकाता का पलड़ा भारी माना जा रहा है। चेन्नई ने पांच मैचों में से एक में ही जीत हासिल की है। वहीं कोलकाता ने पांच में से दो में। कोलकाता धोनी की टीम से उसके ही घर चेपॉक में भिड़ेगी।