ओज्याडा में आठवीं कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, सागानेर बनी विजेता

Update: 2025-09-25 18:00 GMT



भीलवाड़ा हलचल। नवरात्रि के अवसर पर ओज्याडा गांव में आयोजित आठवीं कबड्डी प्रतियोगिता  साथ संपन्न हुई।

आयोजक समिति के जमनालाल ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में कुल 54 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मुकाबले में सागानेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आरनी उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि  तेजप्रताप सिंह बरडोद, ओज्याडा सरपंच कालूराम पारीक तथा विशिष्ट अतिथि माता  मंदिर भोपा  ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भेरू, चेतन, गोविंद, कन्हैया, प्रकाश, रोहित, अनिल, कार्तिक, मनीष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News