चौधरी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में जीता गोल्ड: उज्बेकिस्तान की अजीजा जोकीरोवा को 5-0 से मात

Update: 2025-11-22 18:07 GMT


नोएडा। भारत की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुंधती चौधरी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए महिला 70 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान की शीर्ष मुक्केबाज अजीजा जोकीरोवा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

फाइनल में अरुंधती शुरू से ही आक्रामक रहीं और लगातार सटीक पंच लगाते हुए मुकाबले पर पूरी तरह हावी रहीं। निर्णायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विजेता घोषित किया।

कोच अशोक गौतम ने बताया कि यह जीत अरुंधती की लंबी चोट से उबरकर की गई शानदार वापसी है। 18 नवंबर को हुए सेमीफाइनल में उन्होंने जर्मनी की तीन बार की वर्ल्ड कप मेडलिस्ट लियोनी आयशा मुलर को रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट से मात दी थी। कलाई और टखने की गंभीर चोटों के चलते डेढ़ साल तक रिंग से दूर रहने के बाद यह उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्वर्ण पदक है।

Similar News