एशिया कप-: भारतीय महिला बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-19 18:34 GMT
महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की. पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन पर रोक दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई. भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले को जीत लिया पर दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गई.