प्रो कबड्डी 11वाँ एडिशन: नीलामी का पहला दिन 8 खिलाड़ी बने करोड़पति

Update: 2024-08-15 18:00 GMT

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 के लिए दो दिवसीय ऑक्‍शन गुरुवार से मुंबई में शुरू हुआ। पहले दिन का ऑक्‍शन समाप्‍त हो गया है। पहले दिन 1 विदेशी समेत 8 प्‍लेयर करोड़पति बने। ऑक्‍शन में 500 प्‍लेयर्स पर बोली लगनी है। PKL के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ERP) कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (RYP) श्रेणी में 26 और एक्‍साइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स (ENYP) कैटेगरी में 40 प्‍लेयर रिटेन किए गए हैं।


ये 8 प्‍लेयर हुए करोड़पति

सचिन- 2.15 करोड़

मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई- 2.07 करोड़

गुमान सिंह- 1.97 करोड़

पवन सेहरावत- 1.725 करोड़

भरत- 1.30 करोड़

मनिंदर सिंह- 1.15 करोड़

अजिंक्य पवार- 1.107 करोड़

सुनील कुमार- 1.015 करोड

नजीत को यू मुंबा ने खरीदा

रेडर मनजीत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। यू मुंबा ने उन्‍हें 80 लाख रुपये में खरीदा। पटना ने FBM कार्ड का इस्‍तेमाल नहीं किया।

प्रदीप नरवाल अब बेंगलुरु में

रेडर प्रदीप नरवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। कई टीमों ने उन पर बोली लगाई। अंत में बेंगलुरु बुल्‍स ने उन्‍हें 70 लाख रुपये में खरीदा।

 अजिंक्य पवार की हुई चांदी

रेडर अजिंक्य पवार पर यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्‍स ने शुरुआत से बोली लगाई। 30 लाख पर तेलुगु टाइटंस की एंट्री हुई। बाद में यू मुंबा भी मैदान में उतर आई। ऐसे में बोली बढ़ती चली गई। अंत में बेंगलुरु बुल्‍स ने उन्‍हें 1.1075 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

रेडर सिद्धार्थ देसाई को दिल्‍ली ने खरीदा

रेडर सिद्धार्थ देसाई का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। दबंग दिल्‍ली ने उन्‍हें 26 लाख रुपये में खरीदा।

Similar News