पहले नहीं थी कोई बीमारी: बैडमिंटन खेलते 12वीं के छात्र की मौत
सीतापुर। जवाहर नवोदय विद्यालय हरदौरपुर में शुक्रवार शाम बैडमिंटन खेल रहा बारहवीं का छात्र शाट लगाते समय गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया। विद्यालय के वाहन से छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिवारजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। चिकित्सक कार्डियक अरेस्ट (अचानक धड़कन का रुक जाना) की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।तालगांव के गांव बहादुरपुल कला के अभिजीत वर्मा बारहवीं में जीव विज्ञान ग्रुप के छात्र थे। शाम करीब छह बजे वह साथियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। सर्विस देने के लिए जैसे उन्होंने अपने हाथों को शाट लगाने की पोजीशन में लेकर गए वैसे ही वह गिर गए।आसपास मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने अभिजीत को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। विद्यालय के वाहन से अभिजीत को जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विद्यालय की ओर से सूचना अभिजीत के परिवारजन के साथ ही जिलाधिकारी को दी गई।
प्रशासनिक अफसर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान अभिजीत के पिता प्रभातेश परिवारजन के साथ अस्पताल पहुंच गए। मौत के वजह पता लगाने के लिए अधिकारियों व विद्यालय के शिक्षकों ने पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन अभिजीत के पिता इस पर राजी नहीं हुए। ऐसे उन्हें शव सिपुर्द कर दिया गया।