69 वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 बालक –बालिका बाक्सिंग व बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Update: 2025-09-04 11:24 GMT


 चित्तौडगढ़ हलचल 69 वीं जिला स्तरीय अंडर 17 व 19 बालक –बालिका बाक्सिंग व बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन यूरोपीयन इंटरनेशनल सी. से. स्कूल  के तत्वाधान में  आरम्भ हुआ संसथान कोर्डिनेटर भावना जैन ने बताया की आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद   सीपी जोशी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्षवर्धन रूद प्रधान श्रीमती देवेंद्र कंवर, रघु   शर्मा एवं शिक्षा विभाग से चन्द्रशेखर त्रिपाठी अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक जितेन्द्र दशोरा , अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक, श्री शम्भू लाल सोमानी ब्लाक शिक्षाधिकारी, दिलीप जैन परिवेक्षक,   रेखा चौधरी खेलकूद प्रभारी  का  संस्थान डाइरेक्टर डॉ ज्ञानसागर जैन ने उपरना ओढाकर सभी अथितियो का स्वागत किया I



सांसद  सीपी जोशी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें खेल भावना की शपथ दिलवाई इसके बाद छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया प्रतियोगिता का परिचय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल  सोमानी ने दिया संस्था प्रधान ज्ञानसागर जैन द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभी आए हुए पर्यवेक्षकों दल नायको का आभार प्रदर्शन किया तथा ये बताया कि इस प्रतियोगिता में 512 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने तथा 165 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया है यरोपियन स्कूल को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इससे सभी यूरोपियन परिवार में हर्ष व्याप्त हैI

 

Tags:    

Similar News