शाहपुरा के अन्वी और मोहित का भारतीय वॉलीबॉल कैंप में चयन
वर्ल्ड स्कूल गेम्स 2025 के लिए रांची में होगा प्रशिक्षण शिविर;
शाहपुरा। खेल नगरी शाहपुरा के लिए गौरव का क्षण है। यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के नवोदित खिलाड़ी अन्वी कानावत और मोहित जाट का चयन वर्ल्ड स्कूल गेम्स 2025 हेतु आयोजित भारतीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। इस चयन से क्षेत्रभर में हर्ष की लहर है।
क्लब सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISF) द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-15 प्रतियोगिता इस वर्ष 4 से 12 दिसंबर 2025 तक चीन के शंघालु शहर में आयोजित होगी।
क्लब अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए संपूर्ण भारत से केवल 22 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमे शाहपुरा के इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने स्थान बनाकर राजस्थान और शाहपुरा का नाम रोशन किया है।
क्लब कोषाध्यक्ष विनय डांगी ने बताया कि यह कैंप 24 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक हरिवंश टाना इनडोर स्टेडियम, रांची (झारखंड) में आयोजित होगा।
क्लब के मुख्य संरक्षक, भारतीय वॉलीबॉल संघ के पूर्व महासचिव एवं पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अनिल चौधरी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि शाहपुरा की खेल प्रतिभाओं की मेहनत और लगन का परिणाम है।
वॉलीबॉल कोच नरेशपाल धाभाई ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को कठोर परिश्रम व नियमित अभ्यास जारी रखने की प्रेरणा दी।
