जिला स्तरीय खो-खो में बनकाखेड़ा विजेता

Update: 2025-11-09 14:09 GMT


 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र की गुडविल पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा ( कोटड़ी ) ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना परचम फहराते हुए खो-खो को छात्र वर्ग का खिताब अपने नाम किया । विद्यालय के निदेशक वसीम अकरम ने बताया कि राउमावि रसदपुरा, बिजोलिया में आयोजित की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 11 वर्ष छात्र-छात्रा के खो-खो का फाइनल का मुकाबला कोटड़ी ब्लॉक बनाम मांडल ब्लॉक के बीच खेला गया, जिसमें कोटड़ी ब्लॉक की गुडविल पब्लिक स्कूल बनकाखेड़ा की टीम ने फाइनल मुकाबले में माड़ल को 6 अंकों से भारत टीवी खो-खो का किताब अपने नाम किया । टीम के जीतने पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।।

Tags:    

Similar News

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह

​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड