BCCI ने भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए टला

Update: 2025-05-09 06:54 GMT

नई दिल्‍ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। इसकी जानकारी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा, यह अभी एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी होगा।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारीखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा। अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।

 

याद दिला दें कि पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था। भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था।

इस मुकाबले में पंजाब किंग्‍स की टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी और उसने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की एक फ्लडलाइट को बंद किया गया और धीरे-धीरे सारी फ्लडलाइट्स बंद करके दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Tags:    

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह