IPL 2025:: प्लेऑफ से बाहर होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने मांगी माफी

Update: 2025-05-22 08:55 GMT

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रनों से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स बाहर हो गया है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने फैंस से माफी मांगी है. दिल्ली जब प्लेऑफ से बाहर हुई तो उनके नियमित कप्तान अक्षर पटेल टीम के लिए न खेले और न ही मैदान पर नजर आए. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी करने के लिए आए और वो अपनी टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में नाकामयाब रहे.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने फैंस से मांगी माफी

इस हार के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई तो उनके लाखों-करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने फैंस से माफी मांग ली है. दिल्ली ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर अपने फैंस से अगले आईपीएल में मजबूती के वापसी का वादा किया है. इसके साथ ही इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी भी मांगी है.

दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, 'यह एक नई शुरुआत थी जो एक खूबसूरत शुरुआत रही. इसलिए इस तरह से सपने का अंत होना आज रात वाकई बहुत दुखदायी है. हम वापस आएंगे ज्यादा समझदार, ज्यादा मजबूत और ज्यादा बेहतर होकर. हम ढेर सारे फैंस का दिल लेकर आएंगे और ठीक वैसे ही जैसे आप फैंस हर साल करते हैं. माफ करना, दिल्ली'.

Tags:    

Similar News