
लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने किया पहले क्षेत्ररक्षण का फैसलालखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने किया पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
लखनऊ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
इकाना स्टेडियम पर खेले जाने वाले अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा के स्थान पर अंतिम एकादश में दुष्मंता चमीरा को जगह दी है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली अब तक खेले गये सात मुकाबलों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं एलएसजी आठ में से पांच जीत के साथ पांचवीं पायदान पर है।
टीमे इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्ट्रन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई।