IPL2025 GT vs MI:: गुजरात को नसीब हुई पहली जीत; मुंबई का इंतजार बढ़ा

Update: 2025-03-29 18:38 GMT
गुजरात को नसीब हुई पहली जीत; मुंबई का इंतजार बढ़ा
  • whatsapp icon

अच्छी लय में दिख रहे गिल यहां हार्दिक पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे। गिल के आउट होने के बाद सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन बटलर यहां मुजीब की फिरकी में फंस गए और वाइड गेंद को खेलने के प्रयास में विकेटकीपर रिकलटन को कैच दे बैठे। हालांकि एक छोर पर सुदर्शन ने मोर्चा संभाले रखा और स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। एक समय गुजरात की टीम आसानी से 200 के पार पहुंचती दिख रही थी।

अंत में लड़खड़ाई पारी

17वें ओवर में बोल्ट ने सुदर्शन को पगबाधा आउट किया, जिसके बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई। लगातार तीन गेंदों पर विकेट गंवाए। बोल्ट के ओवर की अंतिम गेंद पर सुदर्शन एलबीडब्ल्यू हुए थे, तो चाहर के ओवर में पहले तेवतिया रन आउट हुए उसके बाद रदरफोर्ड ने खराब शॉट खेलकर सैंटनर को कैच दिया। मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम तीन ओवर में केवल 17 रन दिए और गुजरात की टीम को 200 के पार पहुंचने से रोक दिया।

हार्दिक की वापसी

 इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई और उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया। हार्दिक ने विरोधी कप्तान शुभमन गिल और शाहरुख खान का विकेट लिया। हार्दिक ने शाहरुख को वाइड गेंद फेंकी और शाहरुख बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा के हाथों में शॉ मार बैठे। हार्दिक की अनुपस्थिति में पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कप्तानी की थी और मुंबई को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने रोहित शर्मा को बोल्‍ड किया। हिटमैन ने 2 चौकों की मदद से 4 गेंदों पर 8 रन बनाए। अपने तीसरे और मुंबई की पारी के 5वें ओवर में सिराज ने रयान रिकेलटन की गिल्लियां बिखेर दीं। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 9 गेंदों पर 6 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाल। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन भी जोड़े। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने इस साझेदारी में सेंध लगाई और तिलक वर्मा (39) को फिफ्टी बनाने से रोक दिया।

मुंबई की टीम ने अपना शतक पूरा ही किया था कि 108 के स्‍कोर पर टीम को चौथा झटका लगा। रॉबिन मिंज 3 के स्‍कोर पर ईशांत शर्मा को कैच थमा बैठे। पिछले मैच में मुंबई की कप्‍तान वाली सूर्यकुमार यादव फिफ्टी से चूक गए। स्‍काई ने 28 गेंदों पर 48 रन ठोके। कप्‍तान हार्दिक पांड्या बल्‍ले से नहीं चले। उन्‍होंने 17 गेंदों पर 11 रन बनाए।

Tags:    

Similar News