बनेड़ा। खेल जगत में क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए गुरुकुल पब्लिक स्कूल लांबिया खुर्द की छात्रा कोमल जाट का चयन अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ है।
69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन विनायक विद्यापीठ उमावि भूणास (सहाड़ा) में हुआ, जिसमें कोमल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जगह बनाई।
इसी के साथ सब जूनियर वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता उखलिया (हुरड़ा) में भी कोमल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और वहां से भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। यह प्रतियोगिता अब हनुमानगढ़ में आयोजित होगी।
कोमल की इस उपलब्धि से उनके परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने कोमल को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।