IPL 2025:: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 19 को जयपुर में अहम मुकाबला

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में शनिवार 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जिसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस काफी उत्साहित हैं।इस मुकाबले को दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की स्थिति इस सीजन में कुछ खास नहीं रही है। टीम ने 7 में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल आठवें स्थान पर बनी हुई है।हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड में राजस्थान रॉयल्स को बढ़त हासिल है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 4 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है जबकि केवल 1 मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम रहा है।मौजूदा फॉर्म को देखें तो लखनऊ की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है लेकिन राजस्थान का घरेलू मैदान और पिछला रिकॉर्ड उसके पक्ष में है। ऐसे में जयपुर में होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।