पेरिस पैरालंपिक: भारत की शेरनियों का धमाका, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना और प्रीति ने दिलाया ब्रॉन्ज
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-30 12:46 GMT
भारत को पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन तीन महिला एथलीट्स ने तीन मेडल दिलाएं। महिला शूटिंग में अवनि लेखरा ने स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। वहीं, 100 मीटर टी-35 श्रेणी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।अवनि लेखरा ने पैरालंपिक खेल में भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की एसएच1 श्रेणी में पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने 249.7 का स्कोर किया। कोरिया की युनरी ली ने रजत पदक जीता। उनका स्कोर 246.8 रहा। मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।