उद्योगपति जिंदल ने ओलिंपिक मेडल विनर्स के लिए किया बड़ा ऐलान, तोहफे में देंगे ये कार

By :  vijay
Update: 2024-08-02 17:47 GMT

JSW ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में कहा है कि "हमारे सर्वश्रेष्ठ को सर्वश्रेष्ठ का हकदार होना चाहिए, उनकी प्रतिबद्धता और सफलता के लिए।" जिंदल ने एमजी विंडसर कार तोहफे में देने का दावा किया है। उनकी यह घोषणा मॉरिस गेराज (MG) इंडिया द्वारा जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से अपनी नई सीयूवी एमजी विंडसर की अनाउंसमेंट के बाद आई है।

कंपनी ने कार के बारे में क्या बताया?

MG India ने कहा कि इस कार का डिज़ाइन विंडसर कैसल के आर्किटेक्चर से प्रेरित है। एमजी विंडसर में उत्कृष्ट शिल्प कौशल, उत्कृष्टता और राजशाही की झलक देखने को मिलेगी। यूके स्थित कंपनी ने यह भी दावा किया कि नई कार का डिज़ाइन काफी आकर्षक होगा और इसके लिए प्रीमियम क्वालिटी मेंटेन की जा रही है, जिसे विंडसर कैसल ने पेश किया था।

Similar News