CPL-3 में जगदंबा टाइटंस का जीत का सिलसिला टूटा, बालाजी सुपर किंग्स अब भी जीत से दूर

Update: 2025-11-09 14:15 GMT


सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में रविवार को आयोजित सीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में गोभक्त गोवर्धन शर्मा, रामप्रसाद ओझा और अमर सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। दिनभर चले मुकाबलों में दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का आनंद लिया।

पहले मैच में चारभुजा रॉयल्स और बालाजी सुपर किंग्स आमने-सामने हुए। बालाजी सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 82 रन का लक्ष्य दिया, जिसे चारभुजा रॉयल्स ने मात्र 9 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। मनीष लुहार मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच में जगदंबा टाइटंस और श्याम सुपर हीरोज के बीच मुकाबला हुआ। श्याम सुपर हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। जवाब में जगदंबा टाइटंस मात्र 54 रन पर सिमट गई और उसे टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पप्पू जाट रहे।

तीसरा मैच चारभुजा रॉयल्स और सगस स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। सगस स्ट्राइकर्स की टीम मात्र 21 रनों पर ऑल आउट हो गई। चारभुजा रॉयल्स ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सांवर ओझा रहे।

दिन का चौथा मुकाबला बालाजी सुपर किंग्स और जगदंबा टाइटंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदंबा टाइटंस ने 112 रन बनाए, जिसके जवाब में बालाजी सुपर किंग्स 81 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेश पुरोहित रहे।

इस हार के साथ बालाजी सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत नहीं मिल पाई है, जबकि जगदंबा टाइटंस का लगातार जीत का सिलसिला भी रविवार को थम गया। चारभुजा रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन के दोनों मुकाबले अपने नाम किए और अंक तालिका में मजबूती हासिल की।

Tags:    

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह