अजब संयोग:: पिछले साल भी 26 अप्रैल को ही हुआ था कोलकाता-पंजाब का मुकाबला

Update: 2025-04-26 08:31 GMT
पिछले साल भी 26 अप्रैल को ही हुआ था कोलकाता-पंजाब का मुकाबला
  • whatsapp icon

आईपीएल 2025 में आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना ईडन गार्डेंस में पंजाब किंग्स से है। यह इस सीजन इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले मुल्लांपुर में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया था। ऐस में कोलकाता की टीम पंजाब से बदला लेने उतरेगी। हालांकि, 26 अप्रैल का यह दिन बेहद खास है। एक साल पहले इसी तारीख को कोलकाता और पंजाब के बीच ईडन गार्डेंस में मुकाबला हुआ था और तब पंजाब की टीम ने इतिहास रचा था। क्या आज के मैच में भी कुछ खास होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन एक अजब संयोग इस मैच से जुड़ गया है।

 

पिछले साल भी 26 अप्रैल को हुआ था मुकाबला

दरअसल, 26 अप्रैल 2024 को पंजाब और कोलकाता आमने-सामने आए थे। तब पंजाब ने आईपीएल और टी20 इतिहास का सबसे सफल चेज किया था। हालांकि, तब श्रेयस अय्यर पंजाब नहीं, बल्कि कोलकाता के कप्तान थे और उनके सामने पंजाब ने चौके-छक्कों की बौछार की थी। अब वह पंजाब के कप्तान हैं और चाहेंगे कि उनकी टीम पिछले साल वाले अपने प्रदर्शन को आज भी दोहराए।

 

 

साल 2024 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब पंजाब ने कोलकाता के दिए 262 रन के लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर सफलतापूर्वक हासिल किया था। यह आईपीएल और टी20 इतिहास का सबसे बड़ा चेज था। पंजाब ने इसे 18.4 ओवर में हासिल किया था। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन बनाए थे। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली थी। इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम था। उसने 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं, टी20 में सबसे बड़े सफल चेज का रिकॉर्ड पंजाब से पहले दक्षिण अफ्रीका क नाम था। 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन चेज किए थे।

आईपीएल में सबसे बड़ा सफल रन चेज

लक्ष्य टीम खिलाफ स्थान वर्ष

262 पीबीकेएस केकेआर कोलकाता 2024

224 आरआर पीबीकेएस शारजाह 2020

224 आरआर केकेआर कोलकाता 2024

219 एमआई सीएसके दिल्ली 2021

आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव

स्कोर टीम बनाम स्थान वर्ष

111 पंजाब केकेआर मुल्लांपुर 2025

116/9 सीएसके पंजाब डरबन 2009

118 हैदराबाद मुंबई मुंबई 2018

119/8 पंजाब मुंबई डरबन 2009

119/8 हैदराबाद पुणे पुणे 2013

 

आईपीएल 2025 में एक बार हुआ सामना

वहीं, इस साल जब दोनों टीमें 15 अप्रैल को आमने-सामने आईं तो पंजाब ने 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट कर आईपीएल में सबसे छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। सीएसके ने ऐसा 2009 में पंजाब के खिलाफ किया था। तब चेन्नई ने 116 रन बनाए थे और इसका बचाव किया था। पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ पिछले दो मैच जीत चुकी है और आज इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए पिछले आठ मुकाबलों में 15 अप्रैल को हुए मैच से पहले तक ऐसा होता रहा था कि एक मैच पंजाब की टीम जीतती थी और एक मैच कोलकाता की टीम। हालांकि, यह सिलसिला अब टूट चुका है। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ पिछले दोनों मैच जीते हैं।

Tags:    

Similar News