13 साल की बच्ची ने पिता की डांट से आहत होकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी भावुक अपील

Update: 2025-08-26 05:56 GMT

 एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाली मीराबाई चानू ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. सोमवार को अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया रिकॉर्ड बनाकर मीरा ने तहलका मचाया. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई ने महिलाओं के 48 किग्रा वजन वर्ग में कुल 193 किग्रा (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा) वजन उठाकर राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में कुल, स्नैच और क्लीन एंड जर्क के रिकॉर्ड तोड़कर पहला स्थान हासिल किया. कुल वजन में उन्होंने पिछले रिकॉर्ड से 14 किग्रा अधिक भार उठाया. 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धा करते हुए चानू ने शीर्ष स्थान हासिल किया और 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स (ग्लासगो) के लिए सीधी क्वालिफिकेशन भी पक्की कर ली.

 

चानू ने इस जीत को “लगातार कड़ी मेहनत का नतीजा” बताया. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में स्वर्ण पदक जीतकर मैं बेहद खुश हूं. पेरिस ओलंपिक के बाद घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करना मेरे लिए बेहद खास पल था. दर्शकों का समर्थन मुझे गजब की प्रेरणा देता रहा. यह जीत लगातार मेहनत, कोच की गाइडेंस और देश से मिले प्रोत्साहन का नतीजा है. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप (अक्टूबर) की तैयारी में बड़ा आत्मविश्वास देगा और मैं आगे भी पूरी कोशिश करूंगी कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व महसूस कराऊं.”

शुरुआत में लड़खड़ाईं फिर, लय में आईं चानू

महिला 48 किग्रा वर्ग में चानू स्नैच में 84 किग्रा के अपने पहले प्रयास में वह लड़खड़ा गईं. उनके दाहिने घुटने में तकलीफ दिखाई दी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने उतना ही वजन उठाया. अपने दूसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ स्नैच (84 किग्रा) सफलतापूर्वक पूरा किया. तीसरे प्रयास में 87 किग्रा उठाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले 105 किग्रा और फिर दूसरे प्रयास में 109 किग्रा उठाया. हालांकि 113 किग्रा का अंतिम प्रयास असफल रहा, लेकिन उनका कुल स्कोर स्वर्ण जीतने के लिए पर्याप्त था. 

Tags:    

Similar News