Olympics 2024: मीराबाई ने उठाया 88 किलोग्राम वजन,तीसरे प्रयास में मिली सफलता

Update: 2024-08-07 18:38 GMT

पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन आज यानी 7 अगस्त को हैं। भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में एंट्री की।वहीं, विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदा।

उन्‍होंने 1 गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल पक्‍का कर दिया है। साथ ही विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

वहीं, आज यानी 7 अगस्त को 12वें दिन भारत की झोली में कुल 4 मेडल आने की उम्मीद है। गोल्ड मेडल के लिए सभी की निगाहें विनेश फोगाट पर है। कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में, मैराथन रेस विश्व मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल आ सकता है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी। इसके अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले नजर आएंगे।

Similar News