टेबल टेनिस में एम एल वी कॉलेज चैंपियन

Update: 2025-11-30 10:10 GMT


भीलवाड़ा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एम एल वी कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया है खिलाड़ियों के कोच गोपाल माली ने बताया कि प्रतियोगिता अजमेर में आयोजित हुई जिसमे फाइनल मुकाबले में एम एल वी कॉलेज ने आर आई कॉलेज अजमेर को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया टीम के खिलाड़ी शिवम शर्मा गौरव कोली चिराग फुलवारिया दीपक भील विवेक सेन का प्रदर्शन शानदार रहा टीम के खिलाड़ी शिवम शर्मा गौरव कोली एवं बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमावत का चयन जयपुर में होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है

Tags:    

Similar News

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह

​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड