IPL: मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया

Update: 2025-04-23 17:44 GMT
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया
  • whatsapp icon

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम की जारी सीजन में लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही मुंबई 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं हैदराबाद की टीम 6 हार के साथ नौवें स्थान पर बरकरार है।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट किया। विल जैक्स 19 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक ने दो रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जयदेव, मलिंगा और जीशान ने 1-1 विकेट लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को तीन ओवर के अंदर दो झटके लगे। ट्रेविस हेड खाता नहीं खोल सके, जबकि ईशान किशन ने एक रन बनाया। अभिषेक शर्मा ने 8 और नितीश दो रन ही बना सके। अनिकेत 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासेन को आउटकर अभिनव मनोहन के साथ उनकी 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का अंत किया। हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (71) रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 20 ओवर में अभिनव मनोहर को भी आउट कर मुंबई के लिए सातवां विकेट लिया।

अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (43) रन बनाए। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Tags:    

Similar News