PM मोदी ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता प्रवीण से फोन पर की बात

By :  vijay
Update: 2024-09-07 18:46 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले प्रवीण कुमार और होकातो होतोजे सेमा से फोन पर बात की और पदक जीतने पर इन्हें बधाई दी। पीएम ने 40 साल की उम्र में अपने पहले पैरालंपिक में पदक जीतने पर होकातो के प्रयासों की सराहना की।

 

पीएम ने प्रवीण कुमार से चर्चा की कि कैसे उन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान इंटरनेट की मदद ली जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिली। पदक तालिका में छह स्वर्ण, नौ रजत और 12 कांस्य पदक समेत भारत के कुल 27 पदक हो चुके हैं। भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुका है। उसने टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित कुल 19 पदक जीते थे।

 

प्रधानमंत्री ने होकातो से कहा, 'होकातो नमस्ते। आप तो फौजी जवान हो। आपने 40 साल की उम्र में पैरालंपिक में पदक जीतकर आना आपके लिए अभूतपूर्व सफलता है। क्या मन कर रहा है।' इस पर होकातो ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसा एथलीट हूं जिसने पैरालंपिक में सेना का प्रतिनिधित्व किया है। यह मेरा पहला पैरालंपिक खेल है और मुझे कांस्य पदक मिला। मैं काफी खुश हूं। सर, आपने पैरा एथलीटों का काफी समर्थन किया है और यह सब आप के समर्थन के कारण ही हुआ है।'

पीएम मोदी ने प्रवीण से कहा, 'प्रवीण आपने तो अपना पिछला और एशिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। आपने नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया है। आप स्वर्ण लेकर आए हैं और आपने बड़ा काम किया है। लोग जानना चाहेंगे टोक्यो में रजत और पेरिस में स्वर्ण तो प्रवीण में ऐसा क्या है कि इस प्रकार से प्रगति हो गई।' इस पर प्रवीण ने कहा, सर इस बार माइंड सेट था कि मुझे स्वर्ण जीतना है।

प्रवीण ने भारत को दिलाया था छठा स्वर्ण पदक

भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छोटे पैर के साथ पैदा हुए प्रवीण ने छह खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने इस तरह पैरालंपिक में छठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। प्रवीण का यह पैरालंपिक में लगातार दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 2.07 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता था।

पू्र्व सैनिक होकातो ने जीता था कांस्य

पुरुषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में होकातो सेमा ने अपने जीवन का सबसे शानदार प्रदर्शन किया। होकातो ने 14.65 मीटर गोला फेंकने के साथ ही कांस्य पदक अपने नाम कर लिया था। होकातो पूर्व सैनिक हैं।

Similar News