Paris Paralympics: प्रवीण कुमार ने किया कमाल, हाई जंप में किया गोल्ड पर कब्जा

By :  vijay
Update: 2024-09-06 13:25 GMT
प्रवीण कुमार ने किया कमाल, हाई जंप में किया गोल्ड पर कब्जा
  • whatsapp icon

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. 6 सितंबर को पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता भारत के प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप-T64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया. इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत ने छठे गोल्ड पर कब्जा जमा लिया. पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में छह गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.



 

प्रवीण कुमार ने टी 64 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता

प्रवीण कुमार ने छह खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई. उनके साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव प्रवीण के सामने नहीं टिक सके. डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई. उन्हें सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव ने अपनी सबसे बेहतरीन 2.03 मीटर की छलांग लगाई. उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Similar News