प्रियांश आर्या के शतक ने चेन्नई को किया चकनाचूर, सुपर किंग्स ने जमाया हार का 'चौका

पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल-2025 में अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हरा दिया। युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या के तूफानी शतक के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए । ये पंजाब की इस सीजन अपने घर में पहली जीत है और चेन्नई की लगातार चौथी हार है।
प्रियांश ने 42 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो आईपीएल में पंजाब के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। उनके बाद अंत में शशांक सिंह ने 36 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो छक्के मारे।चेन्नई को तेज शुरुआत की जरूरत थी जो उसे मिली। रचिन रवींद्र और कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मैक्सवेल ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र को आउट कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक रन ही बना सके और लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हो गए।
कॉन्वे और दुबे की साझेदारी
चेन्नई को एक साझेदारी की जरूरत थी जो उसे शिवम दुबे और कॉन्वे ने मिलकर दी। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया और तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ने 89 रनों की साझेदारी की। फर्ग्यूसन ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दुबे को बोल्ड कर पंजाब को फिर मैच में ला दिया।
फिर उनके बाद धोनी आए जिनसे तेजी से रनों की उम्मीद थी। इस बीच 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉन्वे को चेन्नई ने रिटायर आउट कर दिया। धोनी भी आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। और इसी के साथ चेन्नई की जीत की उम्मीद भी टूट गई।
इससे पहले, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश ने आते ही तूफान मचा दिया और पहले ही ओवर में 16 रन ठोक दिए। दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को मुकेश चौधरी ने खाता तक नहीं खोलने दिया। कप्तान अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर खलील का शिकार हो गए। खलील ने मार्कस स्टोइनिस को भी पवेलियन की राह दिखाई।
पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले नेहाल वढेरा को अश्विन ने धोनी के हाथों स्टम्प कर दिया। वह नौ रन ही बना सके। अश्विन ने मैक्सवेल को अपनी ही गेंद पर कैच कर पंजाब को पांचवां झटका दिया। इस बीच अपना शतक पूरा कर चुके प्रियांश लगातार रन बना रहे थे। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर नूर अहमद ने प्रियांश को आउट कर दिया।
प्रियांश के जाने के बाद शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने लंबे शॉट्स मारे। शशांक ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के मारे। यानसेन ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके दो छक्के शामिल रहे।